Vikram Vedha एक बार ज़रूर देखना
RJ Rakesh का है कहना
Vikram Vedha एक बार ज़रूर देखना
Ratings: 3.5 out of 5
बचपन से हम Vikram बेताल की कहानियां सुनते आए हैं…
Film की शुरूआत में animation के ज़रिए राजा विक्रमादित्य और बेताल की कहानी को दर्शाया गया
है मगर ‘Vikram Vedha’ कहने को Vikram बेताल की लोक कथाओं का फिल्मीकरण है... ये Vikram बेताल की modern version है लेकिन
मुझे ये बात हज़म नहीं हुई|
इस film में Vikram बेताल की कथाओं में बेताल जो
कहानियां सुनाता है उनका Vikram या बेताल से कोई लेना देना नहीं है। हाँ! ये एक total Bollywoody मसाला film है जिसे आप
एक बार बेशक़ देख सकते हैं|
2017 में एक तमिल film release हुई थी नाम था जिसका ‘Vikram Vedha’… ये उसी film की official remake है|
तमिल की तरह हिंदी film को भी Pushkar-Gayathri ने ही
लिखा है और direct भी किया है...
मेरी बात हुई चंद फिल्मी
पंडितों से उनका कहना है कि story को हु-ब-हु पर्दे पर उतार दी गई है उसके साथ किसी भी तरह
की छेड़छाड़ नहीं की गई है|
इस film में Saif Ali Khan (Vikram) और Hrithik Roshan (Vedha)... दोनो ने ही अच्छा काम किया है|
Film में Hrithik और Saif के अलावा Radhika Apte,
Sharib Hashmi, Rohit Saraf, Satyadeep Mishra जैसे दमदार actors भी हैं।
Story कुछ ऐसी है... Lucknow में तैनात SSP Vikram (Saif Ali Khan) STF का हिस्सा है... शहर के खूंखार Criminal Vedha (Hrithik Roshan) को पकड़ना
इस force का mission है| एक ओर जहां Vedha पर 16 murders के इल्ज़ाम हैं… वहीं Vikram भी 18 encounters कर चुका है|
Force अभी Vedha को पकड़ने के लिए जाल बिछा ही रही होती है कि खुद Vedha आकर Surrender कर देता है|
पूछताछ के दौरान वो Vikram को पहेलीनुमा
कहानी सुनाता है, जिसका जवाब वो
उससे मांगता है... दरअसल Vikram का जवाब ही Vedha की planning का हिस्सा होता है...
Vedha का encounter का plan चल ही रहा होता है कि इसी बीच वकील आकर उसकी ज़मानत करवा लेता है...
चूहे बिल्ली की इस race में जब-जब Vedha… Vikram की गिरफ्त
में आता है… वो अपने सवालों से उसे उलझा देता है...
सही-गलत… सच-झूठ की इस
पहेली को solveकरते हुए कहानी आखिर में क्या turn लेती है… इसके लिए आपको भी turn लेना होगा किसी cinema hall की ओर|
हाँ! एक और बात... मेरा एक
दोस्त है जो Chennai में रहता है... पेशे से वो भी एक पत्रकार है... Entertainment के पन्ने से तक़रीबन 20 साल से
जुड़ा हुआ है... उसने 3 बातें कही है इस film के बारे में...
- South की ये एक
और कमज़ोर remake है
- Vikram-Vedha ज़रूरत
से ज़्यादा लम्बी भी है
- Alcoholia गाना बिना ज़रूरत के film में डाला
गया है
अगर आपने film देख ली है तो
बेशक़ comment box में अपनी opinion बताइए... और अगर इस film को नहीं देखने का इरादा है तो
वो भी बताइए

Post a Comment