Pathaan Ab Jaanewala Hai Aur Shezaadaa Aaj Aanewala Hai
पठान अब जानेवाला है और शहज़ादा आज आनेवाला है
ख़ैर! फ़र्क शायद पड़ गया था आनेवाली बॉलीवुड फिल्म शहज़ादा के मकेर्स को| जो फिल्म पहले रिलीज़ होने वाली थी मगर अब टल कर आज यानी 17 फरवरी के दिन रिलीज़ हो रही है|
अब देखना ये है कि कार्तिक आर्यन का जादू किस हद तक चलता है| कार्तिक आर्यन की पिछली परफॉर्मेंस को
देखते हुए फ़िल्मी बाज़ार को उनकी आज रिलीज़
हो रही फ़िल्म शहज़ादा से बेहद उम्मीद है|
फ़िल्मी पंडितों का कहना है कि शहज़ादा लगभग 85 करोड़ की बजट वाली फिल्म है| जिसमे प्रोडक्शन कॉस्ट और
पब्लिसिटी पर किया गया ख़र्च भी शामिल है| जानकारों का कहना है कि फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही तक़रीबन 65 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है| फिल्म के म्यूज़िक राइट्स और
सैटेलाइट राइट्स दोनों बिक चुके हैं| फ़िल्म पत्रकारों का कहना
है कि यंग क्राउड को फिल्म शहज़ादा का इंतज़ार है|
हालांकि अब इस
बात से नकारा नहीं जा सकता कि पठान की वजह से शहज़ादा पर कई दफ़ा खतरे के बादल मंडराए मगर कार्तिक के फैन फॉलोइंग ने उसे सही सलामत बचा भी
लिया| सुनने में आ रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर शहज़ादा को अच्छी
ओपेनिंग मिलने की चान्स है| साल 2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म भूल-भुलैया 2 के बाद से ही
कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है| इसलिए फिल्म शहजादा से ऑडियन्स को काफी
उम्मीद है|
ये फिल्म साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की अला वैकुंठापुरामुलो की ऑफिशियल रीमेक है|


Post a Comment