Bhediya Apni RISK Par Dekhna
Bhediya अपनी RISK पर देखना
Ratings: 2.5 out of 5
फिल्म ‘भेड़िया’ की कहानी के बारे में मैं सिर्फ़ एक ही बात कह सकता हूँ कि फिल्म ‘भेड़िया’ की सबसे कमज़ोर कड़ी है इसकी कहानी। फिल्म की कहानी कुछ ज़्यादा ही काल्पनिक है| Niren Bhatt ने इस कहानी
को लिखा है| Film Bhediya को देखने के बाद Cinema Hall से निकलते वक़्त लोग शायद ये भी
कह दे कि Niren Bhatt चल हट कहानी लिखना तेरे से ना होगा| Short-Cut में कहूँ तो Film की कहानी में
तमाम twists और turns है मगर वो सारे के सारे मुफ़्त में बेकार है|
ये फिल्म ना तो सही तरीके से डराती है और ना ही full दम से हँसाती है| Film चाहे कोई भी हो... कहानी चाहे कैसी भी हो… Character आप किसी भी तरह की दे दे... Varun Dhawan तो Varun Dhawan ही लगते हैं। Film Kriti Sanon की बेहतर अदाकारी दिखाई दी है| Abhishek Banerjee और Deepak Dobriyal दोनों ने अपना असर छोड़ा है| Paalin Kabak ने भी अच्छा काम किया है|
Interval से पहले Film बहुत slow है। और जहां तक film की music का सवाल है... Sachin - Jigar ने काफी निराश किया है... और तो और Lyricist अमिताभ भट्टाचार्य ने भी काफी disappoint किया है| वैसे इस फिल्म में अरुणाचल प्रदेश को बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में दिखाने की कोशिश की गई है|
ये तो
हम सभी जानते हैं कि इस Film का लंबे समय से सबको इंतजार था अब ये तो वक्त ही बताएगा कि
‘भेड़िया’ Box Office को सही तरह
से attack करता है या नहीं| सच कहूँ तो ये Film Entertainment से ज़्यादा निराश करती है। अगर आपने film देख ली है तो बेशक़ comment box में अपनी opinion बताइए... और
अगर इस film को नहीं देखने का इरादा है तो वो भी बताइए|


Post a Comment