The King Kishore - Tribute Concert
वक़्त - शाम 6 बजे
Venue - Science City Auditorium, Kolkata
मौक़ा - एक Musical Show
वहाँ मैं बतौर host नहीं, guest बनकर गया था. जी हाँ ! Show देखने गया था... The King Kishore - Tribute Concert. एक sentence में कहना चाहूँगा... 'बहुत ही उम्दा show' Bollywood से तीन बड़े - बड़े फ़नकार आये थे। Abhijeet Bhattacharya, Babul Supriyo and Arnab Chakraborty... WHAT A PERFORMANCE YAAR! फ़िल्मी style में कहना चाहूँगा माँ क़सम मज़ा आई गवा। Kishore दा के गाने मुझे बेहद पसंद हैं।
Abhijeet Bhattacharya की तरह मेरा भी यही मानना है कि शायद आनेवाले पांच - छे सौ सालों तक या उसके बाद भी Kishore दा नाम... लोग आज की तरह...यूँ हीलेते रहेंगे। Fever FM का ये Musical तोहफा वाकई काबिल - ए - तारीफ़ है, इस show की शुरुआत अच्छी रही और इसे समाप्त भी अच्छे ढंग से किया। Abhijeet दा एक बेहतरीन फ़नकार हैं... उन्होंने एक बार फिर साबित किया।
Babul Supriyo का अपना एक अलग ही अंदाज़ है... गाते तो वो अच्छा है ही... बातें भी अच्छी करते हैं... उनकी sense of humour का जवाब नहीं। Film Namak Halal का गाना 'Pag Ghoonghroo Baandh Meera Nachi Thi'... Babul ने पगड़ी पहन कर गाया। Show के दौरान Babul की One - liners ने लोगों को जमकर हंसाया भी।
बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह ... कहने का मतलब ये है की Arnab Chakraborty भी दिल जीतने में किसी से कम नहीं। Show का आग़ाज़ Arnab की आवाज़ से ही हुआ। Arnab की bollywoody उम्ररिया भले ही कम है ... मगर उनकी आवाज़ में काफी दम है। इन तीनों singers ने Kishore दा के गाये हुए ... एक से बढ़कर एक ... हिंदी और बांग्ला गीतों को पेश किया।
Stage पर Reality Show - 'Fame Gurukool' से famous हुईं Rooprekha ने भी अपनी performance दी। Rooprekha ने Duet Songs में साथ निभाया। Anchor Anuraag panday ने " Khaike Paan Banaras Wala" के दौरान नाच कर भी दिखाया। Crescendo Dance Troupe की performance पर भी खूब तालियाँ बजी।
Fever FM ने radio पर एक contest खेला था जिसमें Kishore दा के गीतों को गाना था| उस Contest के तीनों winners... stage पर आयें और दो - दो lines गा कर सुनाये... मज़े की बात... इस contest की तीनों winners लड़कियां ही थी।
Show में हिस्सा ले rahe तमाम कलाकारों ने Kishore दा का गाया हुआ famous गाना 'Chalte Chalte Mere Yeh Geet Yaad Rakhna... Kabhi Alwidaa Naa Kahna' गाते हुए लोगों को TATA..BYE BYE कहा।


Post a Comment