बिन कहे रहा ना जाए

Film Shaan का वो गाना याद आ रहा है... Mazhar Khan पर फिल्माया गया... "आते जाते हुए मैं सब पे नज़र रखता हूँ... नाम अब्दुल है मेरा... क्या... हाँ! मैं सबकी खबर रखता हूँ" अब क्या बताये... Chidambaram साहब की बातें सुन कर तो यही लगता है कि उन्हें सब मालूम है... सबकी खबर है मगर वो कब क्या action लेंगे यह तो रब ही जाने... आप अगर हमारी माने तो... आप आम खाते रहे और आम जनता की role अदा करते रहे shortcut में बोलूँ तो जो दिख जाए वो देख लो जो सुनने को मिले वो सुन लो वैसे मेरी नज़रों को हमेशा से... ज़रा हटके चीज़ों को देखना अच्छा लगता है... और सुनना... वो भी थोड़ी सी different होनी चाहिए|
Pakistani अदाकारा veena malik... दिखने में अच्छी है but I think... वो दिमाग से कच्ची है... बाप रे कितना बोलती है और क्या नहीं बोलती... और उसकी memory... WOW... she remembers everything कुछ लोगों का कहना है कि Veena जो कुछ भी कह रही है 100% सही है... तो कुछ लोग इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि Veena शायद Love में नाकामयाब रहीं हो और उसी का वो बदला ले रहीं हैं... अब ये तो वक़्त ही बताएगा की पानी कहाँ तक जाएगा, मगर हाँ दम है इस कुड़ी में| खैर! बदनाम हो रहे cricketers के लिए एक शेर
अर्ज़ करना चाहूँगा ....
अश्क में राज़ होता है ...
संगीत में साज़ होता है ...
बदनामी से क्या डरना cricketers ...
उस चमकते हुए चाँद में भी दाग होता है ...
इधर America ने delhi में होने वाले Common Wealth Games के दौरान भारत का दौरा करने वाले अपने citizens को सतर्क रहने की सलाह दी है। America को लगता है कि इस दौरान भारत में ‘terrorist attacks होने की chances है। भैया attacks तो आप पर भी हुईं हैं... वैसे होने को क्या नहीं होता है मैं America कि पोल खोलने में interested नहीं हूँ फिलहाल अपुन बहुत busy है ... पचास काम है मेरे पास|
संगीत में साज़ होता है ...
बदनामी से क्या डरना cricketers ...
उस चमकते हुए चाँद में भी दाग होता है ...
इधर America ने delhi में होने वाले Common Wealth Games के दौरान भारत का दौरा करने वाले अपने citizens को सतर्क रहने की सलाह दी है। America को लगता है कि इस दौरान भारत में ‘terrorist attacks होने की chances है। भैया attacks तो आप पर भी हुईं हैं... वैसे होने को क्या नहीं होता है मैं America कि पोल खोलने में interested नहीं हूँ फिलहाल अपुन बहुत busy है ... पचास काम है मेरे पास|
अब क्या क्या बताऊँ Indian Railways पे ध्यान रखना पड़ता है... माओवादी को लेकर किस हद तक politics हो रही है या फिर नहीं... इस पर भी नज़र रखता हूँ... हमारी Mamta दीदी और Buddhadev बाबू के बीच बातों की जंग जारी है... उस पर भी कड़ी नज़र है मेरी| फिलहाल मैं सोच रहा हूँ कि ... मैं भी थोड़ी देर के लिए lyricist बन जाऊं... "India बदनाम हुई... common wealth तेरे लिए... नेता बदनाम हुए... common wealth तेरे लिए... बड़ी बड़ी scam हुई common wealth तेरे लिए... कुछ लोग अमीर बने common Wealth तेरे लिए|
आपके लिए मैं यूँ ही लिखता रहूँगा...बस आप पढ़ते रहे और मुझे अपनी feedback, खुल कर बोलूँ तो अपनी राय मुझे देते रहे Keep smiling:-) Keep reading .......
Post a Comment