बंद के फ़ायदे हज़ार

जब जब मौसम बदलता है, नाक बंद की chances भी बढ़ जाती है बंगाल में रहने से बंद का आनंद बहुत मिलता है, वजह हो तो बंद, न हो तो वजह निकाल कर बंद अब क्या है की मुफ्त की HOLIDAY किसे पसंद नहीं क़सम से मज़ा तो तब आता है जब बंद Friday या फिर Monday को बुलाया जाता है कई लोग तो इस बात की मन्नत भी रख लेते है की अगर साल में बारह बंद मिल जाए तो वो अपने देवता की धूम - धाम से पूजा करेंगे पता नहीं मुझे तो लगता है की बंद के बहुत फाएदे हैं... जैसे tourism को बहुत फ़ायदा है कहने का मतलब यह है कि अगर हाथ में तीन दिनों की holiday मिल जाए तो बंगाल के लोग Digha, Chandipur, Shankarpur, Mandarmani, Puri या फिर Mayapur... जाने से नहीं चूकते अब लोग घूमने जायेंगे तो यक़ीनन tourism को फ़ायदा ही फ़ायदा है।

सिर्फ tourism की बात ही क्यूँ करे... बंद से sports को भी फ़ायदा है... बंद होने से Gully Cricket... Gully football का वजूद भी ज़िंदा रहता है और हाँ! कई गली - मुहल्लों में तो गिल्ली डंडा का खेल भी खेल लिया जाता है मैं तो हमेशा positive thinking के साए में रहना चाहता हूँ... और रहूँ भी क्यूँ न... अपने देश में आजकल जितने भी 'बाबा' है... सब का एक ही कहना है कि Positive thinking लाओ और लाइफ को खुश हाल बनाओ 
बंद से एक और फ़ायदा... बंद के दिन गाड़ियां भी नहीं निकलती... लिहाज़ा POLLUTION IS UNDER CONTROL
अरे भाई! बंद भी ज़रूरी है... इसे बुलाने वाले कुछ सोच समझ कर ही बुलाते हैं... कहते है कि अच्छी idea अगर किसी और के दिमाग से निकलती है तो अच्छा नहीं लगता I think बंद खराब नहीं ... so जब जब बंद बुलाया जाए... let's ENJOY. 
Post a Comment