एक था Tiger - एक मसाला film

Salman Khan की latest film 'एक था Tiger' ने box office के सारे record तोड़ दिए हैं। बताने वाले बता रहे हैं सिर्फ कि 5 दिन में ही 100 करोड़ रुपये की collection करने वाली ये bollywood की पहली film है। Film 'एक था Tiger' को ईद के मौके पर 15th august को release किया गया था। 

15th august यानी Independence Day बोले तो छुट्टी का दिन... और film को मिल गयी solid opening। पहले ही दिन film ने तकरीबन 33 करोड़ की collection दिखाई लेकिन दूसरे दिन यानी 16th august को सिर्फ and सिर्फ 14 करोड़ 25 लाख की ही collection देखने को मिली। 

Friday की collection ने बेशक सल्लू मियाँ को निराश किया होगा क्यूँ ... क्यूँकि... Friday को film 'एक था Tiger' ने केवल 12 करोड़ 50 लाख की ही collection कर पाई, लेकिन saturday को film ने थोडा सा उछाल लिया और 15 करोड़ 50 लाख रुपये की collection कर शानदार performance दिखा दिया । अभी तक तो यही सुनने में आ रहा है कि sunday को film 'एक था Tiger' ने 23 करोड़ 6 लाख की collection कि है। 

Film बाज़ार पर पकड़ रखने वालों का मानना है कि हिंदी film के इतिहास में आजतक कोई भी film 5 दिन में 100 करोड़ की collection नहीं कर पाई है लेकिन अपने सल्लू मियाँ की latest film 'एक था Tiger ने ये record बना दिया है। क्या कहूं... Film 'एक था Tiger' सलमान खान की... और मसाला फिल्मों कि तरह ही  है... मगर हाँ! इसकी कहानी... हटकर है। 

मुझसे कहा गया है कि film 'एक था Tiger' अपने सलमान खान की 100 करोड़ club की 4th film है। इससे पहले दबंग ने 147 करोड़ रुपये, Ready ने 122 करोड़ रुपये और Bodyguard ने 148 करोड़ रुपये की collection की थी... और हाँ! ये तो आप को भी पता होगा कि सल्लू मियाँ कि ये तीनों ही फिल्म ईद के मौके पर release हुई थी।

1 comment

Anonymous said...

खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर
आधारित है जो कि खमाज थाट का
सांध्यकालीन राग
है, स्वरों में कोमल निशाद और बाकी स्वर शुद्ध लगते हैं,
पंचम इसमें वर्जित है, पर हमने
इसमें अंत में पंचम का प्रयोग भी किया
है, जिससे इसमें राग बागेश्री भी झलकता है.
..

हमारी फिल्म का संगीत वेद नायेर ने दिया है.
.. वेद जी को अपने संगीत कि प्रेरणा जंगल में चिड़ियों कि चहचाहट से मिलती है.
..
Look at my webpage :: फिल्म

Powered by Blogger.